कृष्णा कृष्णा आए कृष्णा भजन हिंदी लिरिक्स

कृष्णा कृष्णा आए कृष्णा भजन हिंदी लिरिक्स

कृष्णा कृष्णा आए कृष्णा,
जगमग हुआ रे अंगना,
कृष्णा कृष्णा आए कृष्णा,
जगमग हुआ रे अंगना,
चांद सूरज सितारे झुके चरणों में सारे,
आज झूम झूम गाए यमुना,
कृष्णा कृष्णा आए कृष्णा,
जगमग हुआ रे अंगना,
जय हो यशोदा मैया की,
जय जय कृष्ण कन्हैया की,
जय हो यशोदा मैया की,
जय जय कृष्ण कन्हैया की।

नयन चाहिए राधा जी के,
मीरा का मन मतवाला,
कण-कण में फिर नंद का लाला,
हो जो देखने वाला,
जय हो यशोदा मैया की,
जय जय कृष्ण कन्हैया की,
जय हो यशोदा मैया की,
जय जय कृष्ण कन्हैया की,
कृष्णा कृष्णा आए कृष्णा,
जगमग हुआ रे अंगना।

मांगना चाह इस दरबार पे आकर,
आंचल क्या फैलाना,
तेरे मन में क्या है,
उसने बिन मांगे सब जाना,
जय हो यशोदा मैया की,
जय जय कृष्ण कन्हैया की,
जय हो यशोदा मैया की,
जय जय कृष्ण कन्हैया की,
कृष्णा कृष्णा आए कृष्णा,
जगमग हुआ रे अंगना।

अंत में सत्य की जीत हुई है,
झूठ हमेशा हारा,
चक्र उठा के हाथ में तूने,
बदली समय की धारा,
जय हो यशोदा मैया की,
जय जय कृष्ण कन्हैया की,
जय हो यशोदा मैया की,
जय जय कृष्ण कन्हैया की,
कृष्णा कृष्णा आए कृष्णा,
जगमग हुआ रे अंगना।

कृष्णा कृष्णा आए कृष्णा,
जगमग हुआ रे अंगना,
चांद सूरज सितारे झुके चरणों में सारे,
आज झूम झूम गाए यमुना,
जय हो यशोदा मैया की,
जय जय कृष्ण कन्हैया की,
जय हो यशोदा मैया की,
जय जय कृष्ण कन्हैया की।

हे भोले शंकर पधारो हिंदी भजन लिरिक्सदुनिया रचने वाले को भगवान कहते हैं लिरिक्स
रोज थोड़ा थोड़ा हरि का भजन लिरिक्सएक राधा एक मीरा हिंदी भजन लिरिक्स

 भगवान विष्णु के 24 अवतार कौन-कौन से हैं

इस तरह के श्री कृष्ण भजन देखने के लिए आप हमारा हमारे ब्लॉग को अवश्य विजिट करें।

View Comments (0)